scorecardresearch
 
Advertisement

Afghanistan नीति पर सर्वदलीय बैठक, विपक्ष की मांग भारतीय प्रोजेक्ट्स का रखा जाये ख्याल

Afghanistan नीति पर सर्वदलीय बैठक, विपक्ष की मांग भारतीय प्रोजेक्ट्स का रखा जाये ख्याल

अफगानिस्तान पर आज सर्वदलीय बैठक हुई है. अफगान मुद्दे पर सरकार और विपक्ष के बीच चर्चा हुई. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसद के फ्लोर के नेताओं को अफगानिस्तान के मौजूदा हालात की जानकारी दी. सूत्रों के मुताबिक विदेश मंत्री ने कहा कि अफगानिस्तान में हालात अच्छे नहीं हैं, हम वहां से अपने लोगों को निकालने में लगे हैं, दोहा में किए वादे से तालिबान मुकर गया है. बैठक में विपक्ष ने मांग की है कि भारतीय प्रोजेक्ट्स का ख्याल रखा जाये लेकिन आतंकवाद के साथ कोई समझौता ना हो. देखें ये रिपोर्ट.

An all-party meeting has been held on the issue of Afghanistan today. External Affairs Minister S Jaishankar briefed the Parliament floor leaders about the current situation in Afghanistan. According to sources, the Foreign Minister said that we are working towards evacuating our people from there. In the meeting, the opposition has demanded that Indian projects should go on in Afghan.

Advertisement
Advertisement