बेंगलुरु के माउंट कार्मेल स्कूल से ग्रेजुएट दिशा रवि फ्राइडेज फॉर फ्यूचर ग्रुप से जुड़ी हैं. इस ग्रुप की स्थापना 2018 में ग्रेटा थनबर्ग ने किया था. दिशा रवि ने अगले साल यानी 2019 में फ्राइडेज फ़ॉर फ्यूचर ग्रुप के भारतीय शाखा की शुरुआत की. वो भारत में इस ग्रुप की प्रमुख हैं. जो काम ग्रेटा थनबर्ग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कर रही है वही काम दिशा बेंगलुरु में कर रही थी. लेकनि अब दिशा की मुश्किलें बढ़ गई हैं. देखें वीडियो.
Disha Ravi is a graduate in Bachelor of Business Administration from a private college in Bengaluru. The 21-year-old climate activist is also one of the founding members of a group named 'Fridays For Future India'. Disha Ravi, arrested by Delhi Police in the toolkit case. Watch the video to know more.