कर्नाटक के स्कूल और कॉलेजों में हिजाब और भगवा स्कॉर्फ को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. कुछ छात्राएं स्कूल और कॉलेजों में हिजाब पहनने को लेकर प्रदर्शन कर रही हैं तो इसके विरोध में कई छात्र भगवा स्कॉर्फ लपेट कर उनका विरोध कर रहे हैं और स्कूल आ रहे हैं. कुछ छात्राएं हिजाब पहनने को अपना मौलिक अधिकार बातते हुए हाईकोर्ट भी पहुंच गई हैं. आजतक एक्सप्लेनर में बात कर्नाटक में हो रहे हिजाब विवाद की. हिजाब विवाद की पूरी कहानी क्या है? हिजाब पहनने से किसे और क्या परेशानी है? देखें आजतक एक्सप्लेनर.