संभल की जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई पर रोक लगाते हुए, कोर्ट ने केवल सफाई की इजाजत दी है. मस्जिद कमेटी ने ईद से पहले रंगाई की मांग की, लेकिन ASI की रिपोर्ट के आधार पर इसे नहीं माना गया. मामले की विस्तृत सुनवाई मंगलवार को होगी. न्यायिक आयोग की टीम चौथी बार संभल पहुंची है और पिछले महीने की हिंसा की जांच कर रही है. सुप्रीम कोर्ट के वकील विष्णु शंकर जैन भी बयान दर्ज कराने पहुंचे हैं.