scorecardresearch
 
Advertisement

Ram Janmabhoomi Trust पर लगे जमीन खरीद में घोटाले के आरोप

Ram Janmabhoomi Trust पर लगे जमीन खरीद में घोटाले के आरोप

अयोध्या में जमीन खरीद में बड़ी गड़बड़ी के संगीन आरोप लगे हैं. ये आरोप राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर लगे हैं. आरोप है कि ट्रस्ट ने 2 करोड़ की जमीन को साढ़े अठारह करोड़ में खरीदा. ये खरीददारी हुई महज 10 मिनट में. पहले दो लोगों ने जमीन को दो करोड़ में खरीदा और फिर आरोप है कि इन दो लोगों से राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने वही जमीन साढ़े 18 करोड़ में खरीद लिया. दोनों एग्रीमेंट एक ही दिन हुए. राम जन्म भूमि ट्रस्ट ने आरोपों को गलत बताया है.

There have been serious allegations of a scam in the purchase of land in Ayodhya. These allegations are against the Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust. It is alleged that the trust bought the land worth 2 crores for eighteen and a half crores. Two people bought the land for two crores and then the Ram Janmabhoomi Trust bought the same land from those two people for 18 and a half crores.

Advertisement
Advertisement