scorecardresearch
 
Advertisement

Madhya Pradesh-Gujarat Flood: उफनती नदियों में समा गए मंदिर और श्मशान घाट!

Madhya Pradesh-Gujarat Flood: उफनती नदियों में समा गए मंदिर और श्मशान घाट!

मध्य प्रदेश और गुजरात समेत देश के 7 राज्यों में बाढ़ से हाहाकार मचा है. मूसलाधार बारिश के चलते नदियों में बने बांध इस कदर भर गए हैं कि उनके गेट खोलने पड़े हैं, जिसकी वजह से सैकड़ों गांव टापू बन गए हैं जबकि शहरी इलाकों में आवागमन मुश्किल हो गया है. आमतौर पर अगस्त के आखिर में मॉनसून लौट जाता है लेकिन इस साल अबतक तबाही ही तबाही मची हुई है. इस समय देश के 7 राज्यों में आफतकाल है. गुजरात के सुरेंद्र नगर में लहरों के बीच एक कार फंस गई. भारी बारिश के बाद बहाव इतना तेज था कि कार सवारों की जान मुश्किल में अटकी थी. लेकिन गांववालों ने दिलेरी दिखाई और कार सवार को बाहर निकाला हालांकि वो कार को बहने से बचा नहीं पाए. देखें वीडियो.

Around seven states in the country are facing the wrath of the flood. Gujarat and Madhya Pradesh are worst hit by the flood. Several villages in these states have submerged in the water. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement