पंजाब में केंद्र और मान सरकार के बीच एक बार फिर तकरार की स्थिति पैदा हो गई है और इसकी वजह है पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा. भगवंत मान के जर्मनी दौरे पर हुए विवाद के बाद अब विदेश मंत्रालय ने अमन अरोड़ा के यूरोप टूर को क्लीयरेंस नहीं दी है. अमन अरोड़ा को रिन्यूएबल एनर्जी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बेल्जियम, नीदरलैंड और जर्मनी जाना था. जहां वो 24 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेते.