scorecardresearch
 
Advertisement

National War Memorial में हुआ Amar Jawan Jyoti का विलय, देखें Video

National War Memorial में हुआ Amar Jawan Jyoti का विलय, देखें Video

इंडिया गेट पर आज अमर जवान ज्योति का आखिरी दिन है. इसे थोड़ी देर में नेशनल वॉर मेमोरियल की ज्योति के साथ विलय कर दिया जाएगा. भारत ने पाकिस्तान के साथ 1971 के युद्ध के 50 साल पूरे होने के मौके पर अब इस अमर जवान ज्योति को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शिफ्ट करने का फैसला किया गया है. वहीं, केंद्र सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस और विपक्षी दल सवाल उठा रहे हैं. कांग्रेस ने अमर जवान ज्योति की लौ को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शिफ्ट करने के फैसले को शहीदों का अपमान बताया. उधर, सरकार का कहना है कि अमर जवान ज्योति की लौ बुझाई नहीं जा रही, इसका सिर्फ विलय किया जा रहा है.

After 50 years, the Amar Jawan Jyoti at Delhi's India Gate has been merged with the flame at the National War Memorial. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement