scorecardresearch
 
Advertisement

अमर जवान ज्योति को लेकर सियासत, Rahul Gandhi ने केंद्र पर साधा निशाना

अमर जवान ज्योति को लेकर सियासत, Rahul Gandhi ने केंद्र पर साधा निशाना

केंद्र सरकार ने दो अहम फैसले लिए हैं. पहला और सबसे अहम फैसला ये कि अब अमर जवान ज्योति वॉर मेमोरिलय का हिस्सा होगा, और दूसरी खबर ये कि इंडिया गेट के सामने मौजूद कैनोपी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा लगाई जाएगी. इसी कैनोपी में पहले किंग जॉर्ज V की प्रतिमा थी, जिसे 1968 में हटा दिया गया था. अब सरकार ने उस जगह सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा लगाने का फैसला किया है, जिसका अनावरण 23 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे. अमर जवान ज्योति को नेशनल वॉर मेमोरियल शिफ्ट किया जा रहा है. आज एक कार्यक्रम में मशाल को इंडिया गेट से नेशनल वॉर मेमोरियल ले जाया जाना है. लेकिन इसे लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़ा कर दिया है. राहल गांधी ने ट्वीट कर इसे दुखद बताया है. राहुल गांधी कह रहे हैं कि पहली बार अमर जवान ज्योति बुझेगी और ऐसा नहीं होना चाहिए. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The Centre's decision to merge the Amar Jawan Jyoti flame with that of the National War Memorial has evoked a strong response from Opposition leaders.Congress leader Rahul Gandhi on Friday expressed his sorrow and disappointment at the move. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement