scorecardresearch
 
Advertisement

अब राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जलेगी अमर जवान ज्योति, Rahul Gandhi ने ट्वीट कर जताया दुख

अब राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जलेगी अमर जवान ज्योति, Rahul Gandhi ने ट्वीट कर जताया दुख

इंडिया गेट की एक बड़ी पहचान अब मिटने वाली है. अमर जवान ज्योति अब इंडिया गेट की पहचान नहीं रहेगी, अब ये राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जलेगी. आज एक कार्यक्रम में अमर जवान की मशाल को नेशनल वॉर मेमोरियल की मशाल के साथ मिला दिया जाएगा. इस पर अब सियासत भी शुरू हो चुकी है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर इस पर आपत्ति और दुख जताया है और लिखा कि कुछ लोग बलिदान नहीं समझ सकते. अमर जवान ज्योति का निर्माण 1972 में इंडिया गेट के नीचे किया गया था. इसके जरिये 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध में सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों को याद किया जाता था. अब इस युद्ध के 50 साल पूरे होने पर इसे राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शिफ्ट करने का फैसला किया गया है.

Amar Jawan Jyoti will no longer be the identity of India Gate, now it will be shifted to the National War Memorial. In a program today, the torch of Amar Jawan will be merged with the torch of the National War Memorial. Politics has also started on this. Rahul Gandhi has expressed objection and grief over this. Watch the full news.

Advertisement
Advertisement