Amarnath Cloudburst: अमरनाथ यात्रा पर आये कुदरत के क़हर को 24 घंटे से ज़्यादा का समय बीत चुका है लेकिन इसके ज़ख़्मों के निशान अब भी बाक़ी हैं. इस आपदा में 16 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है. गंभीर रूप से घायल 25 से ज़्यादा लोगों का इलाज श्रीनगर में चल रहा है. एक तरफ रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और दूसरी तरफ सेना के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन कर रहे जवानों को उन 40 यात्रियों की तलाश है जो इस आपदा के बाद लापता हो गये हैं. जैसे-जैसे समय बीत रहा वैसे-वैसे लोगों की उम्मीद टूट रही है. देखें वीडियो.
Amarnath Cloudburst: At least 16 people were killed and more than 40 are missing after a cloudburst near the Amarnath cave in Jammu and Kashmir. Watch this video to know more.