scorecardresearch
 
Advertisement

Amer Watch Tower: रस्सी के सहारे चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन, देखें जहां गिरी बिजली वहां कैसे हैं अब हालात

Amer Watch Tower: रस्सी के सहारे चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन, देखें जहां गिरी बिजली वहां कैसे हैं अब हालात

राजस्थान और उत्तर प्रदेश और एमपी में आकाशीय बिजली का कहर बरपा है. यूपी में 41 लोगों की मौत हो गई जबकि राजस्थान में 20 लोगों की जान इस आपदा में चली गई. एमपी में सात जानें गईं. राजस्थान में सबसे बड़ा हादसा जयपुर स्थित आमेर किले के पास हुआ. दरअसल, राजस्थान में रविवार को मानसून की एंट्री से मौसम सुहाना हुआ तो कोविड पाबंदी की वजह से लंबे समय से घरों में कैद लोग आमेर के किले पर तफरी के लिए निकले पड़े. कइयों के लिए मौज मस्ती का ये सफर जानलेवा साबित हुआ. आमेर के ऐतिहासिक वॉच टावर पर बड़ी संख्या में लोग जब तस्वीरें खिंचवा रहे थे तभी आसमान से कड़कती हुई बिजली गिरी. बिजली गिरी तो अफ़रातफ़री मची और लोग कूदकर भागने लगे, तो भगदड़ में कई लोग पहाड़ी से नीचे गिर गए. मामले की खबर लगते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाला और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ. घायलों को पहाड़ी से उतारकर जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में पहुंचाया गया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

At least 11 people died in Jaipur on Sunday and 11-12 others were injured after lightning struck a watchtower near Amer Fort during a thunderstorm on Sunday evening. When the lightning struck, the people present in the tower included tourists as well as local people. Watch the ground report.

Advertisement
Advertisement