scorecardresearch
 
Advertisement

America का Airstrike: देखें Kabul ब्लास्ट के जवाबी हमले में कितना हुआ ISIS को नुकसान

America का Airstrike: देखें Kabul ब्लास्ट के जवाबी हमले में कितना हुआ ISIS को नुकसान

काबुल ब्लास्ट के जवाब में अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना ने बड़ी कार्रवाई की है. अमेरिकी सेना ने ISIS आतंकियों के खिलाफ एयरस्ट्राइक की है. सूत्रों के मुताबिक मानवरहित विमान से नांगरहार में ISIS-K के ठिकाने पर अमेरिकी सेना ने हमले किए हैं. दावा किया जा है कि अमेरिकी सेना ने अपने इस हमले में काबुल ब्लास्ट के साजिशकर्ता को भी ढेर कर दिया है. पेंटागन की ओर से दावा किया गया है कि तय टारगेट को ध्वस्त कर दिया गया है. काबुल बम ब्लास्ट के महज 48 घंटे के अंदर अमेरिका ने जवाबी कार्रवाई कर दी है.

The US military has taken major action in Afghanistan against ISIS in response to the Kabul blast. The US Army has conducted an airstrike. According to sources, the US Army has carried out attacks on the hideout of ISIS-K in Nangarhar by unmanned aircraft. It is claimed that the US Army has also killed the conspirators of the Kabul Blast in this attack.

Advertisement
Advertisement