scorecardresearch
 
Advertisement

America ने भारत को लौटायीं 248 प्राचीन वस्तुएं, सालों पहले किया गया था चोरी

America ने भारत को लौटायीं 248 प्राचीन वस्तुएं, सालों पहले किया गया था चोरी

गुरुवार को अमेरिका ने भारत को उसकी कई प्राचीन वस्तुएं लौटा दी हैं. ये वो वस्तुएं हैं जिन्हें कई साल पहले चोरी किया गया था. अमेरिका ने फैसला किया है कि वो उन सभी वस्तुओं को भारत को वापस लौटाएगा. यूएस ने कुल 248 वस्तुएं लौटा दी गई हैं जिनकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ डॉलर बताई जा रही है. मैनहट्टन डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी सी वान्स ने कहा है कि पिछले एक दशक में पांच अलग-अलग जांच के दौरान कई कीमती वस्तुओं को जब्त किया गया था, जो भारत के हैं. भारत ने इसके लिए अमेरिका का आभार जताया है. यूएस के इस कदम से भारत और अमेरिका के रिश्तों की मजबूती भी देखने को मिलती है. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement