अब आपके लोन पर EMI और महंगी पड़नेवाली है. अब घर में पाइपलाइन वाली गैस आती है तो और दाम चुकाना होगा. होटल बुक करने पर ही जीएसटी नहीं देना, होटल बुकिंग कैंसिल की तो भी जीएसटी लगेगा. ट्रेन फ्लाइट टिकट कैंसिल कराने पर भी जीएसटी चुकाना होगा. अभी घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के बढ़े हुए दाम से जनता परेशान रही. लेकिन अब जिनके घर पाइपलाइन वाली गैस आती है उनका बजट महंगाई ने फिर बिगाड़ दिया है, क्योंकि पाइप लाइन गैस 2.63 रुपए प्रति यूनिट महंगी हो गई है. रेपो रेट आरबीआई ने 4.90% से बढ़ाकर 5.40% कर दिया है. देखें महंगाई कैसे डालेगी जनता की जेब पर बोझ.
Loan borrowers now have to pay higher EMI. There is also an increase in hotel price for booking and gas pipeline. GST will also be applicable even after cancelling hotel booking. To know the reason watch this video.