India में Corona Virus की तबाही एक बार फिर उफान पर है. चिंता की बात ये है कि Corona का ये News Strain युवा और बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक है. कोशिश करें कि आप ना खुद अनावश्यक रूप से बाहर जाएं और ना अपने परिवार के सदस्यों को जाने दें, खासकर ऐसी 7 Places पर जाने से जरूर बचें जहां Corona Virus का खतरा सबसे ज्यादा है.