सरकार और किसानों के बीच चल रहे टकराव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान आंदोलन पर एक गहरा संदेश दिया है. उन्होंने दिल्ली में गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब का अचानक दौरा किया और यहां अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले गुरु तेग बहादुर को श्रद्धांजलि दी. किसान आंदोलन में अधिकतर पंजाब के सिख किसान हैं तो ये माना जा रहा है कि पीएम का ये संदेश उन्हीं के लिए है. प्रधानमंत्री ने कई मौको पर किसानों को सीधे संदेश देकर ये समझाने की कोशिश की है. किसान कानून खेती किसानी के हक में एक क्रांतिकारी कदम है. देखें वीडियो.
As the ongoing farmers' protest entered its 25th day on Sunday, Prime Minister Narendra Modi made a surprise visit to Gurdwara Rakabganj in Delhi and paid tributes to Guru Tegh Bahadur. PM Modi's visit to the gurdwara came a day after Guru Tegh Bahadur's death anniversary was observed. Watch the video.