ओमिक्रॉन संक्रमण के खतरे के बावजूद भी गोवा में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है. चिंता वाली बात ये है कि कोरोना प्रोटोकाल का पालन पर्यटक बिल्कुल नहीं कर रहे. लोगों को शायद लग रहा है कि वो पार्टी मूड में हैं, छुट्टी मना रहे हैं तो नियमों का पालन क्यों करें? पर वो ये भूल रहे हैं कि कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है. लंबे वक्त बाद गोवा की टूरिस्ट इंड्स्ट्री के लिए अच्छी बात ये है कि पुरानी रौनक वापस लौट रही है, बुकिंग बढ़ रही हैं. होटल मालिक कह रहे हैं कि उन्हें सरकार की तरफ से कोई गाइडलाइंस नहीं दी गई हैं. मेडीकल एक्सपर्ट का कहना है कि पर्यटकों का कोरोना प्रोटोकाल का पालन नहीं करना काफी भारी पड़ सकता है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Amid the Omicron scare across the country, hundreds of tourists were found violating the covid guidelines in Goa. People are roaming without masks. Watch the video for more information.