बड़े जोर-शोर से 16 जनवरी को दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था. लेकिन चार महीने बीतते-बीतते वैक्सीनेशन के महाअभियान के सामने महासंकट खड़ा हो गया है. वो संकट है कि टीके की किल्लत की. कल दिल्ली में 18 प्लस के कोवैक्सीन के कई सेंटर करने पड़े. दिल्ली सरकार के मुताबिक आज कोविशील्ड वाले कई सेंटर्स भी बंद हो सकते हैं क्योंकि टीके का स्टॉक बहुत थोड़ा बचा है. वैक्सीन की किल्लत सिर्फ दिल्ली में नहीं बल्कि कई अन्य राज्यों में भी है. एक तरफ कोरोना की तीसरी लहर की आशंका और दूसरी तरफ टीके की कमी से सरकार पर दबाव बढ़ता जा रहा है. इसी संकट को सुलझाने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर मिशन वैक्सीन पर अमेरिका पहुंच चुके हैं. आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक विदेश जयशंकर वैक्सीन की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए कई अमेरिकी कंपनियों से बातचीत करेंगे. देखें वीडियो.
External affairs minister S Jaishankar embarked on a five-day visit to the United States in an outreach aimed primarily at facilitating procurement of Covid-19 vaccines and smoothening supply chain wrinkles that has significantly slowed down the vaccination drive in India. Watch the video.