scorecardresearch
 
Advertisement

Corona के खिलाफ जंग में जारी है 'प्रोटोकॉल और टूलकिट' वाली राजनीति

Corona के खिलाफ जंग में जारी है 'प्रोटोकॉल और टूलकिट' वाली राजनीति

एक ओर देश कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर सियासत चरम पर है. कभी प्रोटोकॉल पॉलिटिक्स शुरू हो जाती है तो कभी टूलकिट का जिन्न बाहर आ जाता है. कुछ दिनों पहले पीएम और राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत ने प्रोटोकॉल पॉलिटिक्स शुरू कर दी थी. आज वही प्रोटोकॉल जंग एक बार फिर शुरू हो गई है. लेकिन इस बार किरदार बदल गए. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डीएम से बातचीत लाइव टेलीकास्ट हुई तो आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को कटघरे में खड़ा कर दिया. केजरीवाल की चर्चा टेलीकास्ट करने पर बीजेपी ने सवाल खड़े किए तो इस बार आम आदमी पार्टी हमलावर हो गई. एक ओर पीएम के लाइव टेलीकास्ट पर सियासत हुई तो दूसरी ओर पात्रा कांग्रेस पर हमलावर हो गए. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

When the country is fighting against the deadly virus, the politics in the nation is also in full swing. From protocol to toolkit politics, political parties are targeting each other. AAP questioned the live telecast of PM Narendra Modi's interaction with the District Magistrates. In this video, watch how Sambit Patra sparked toolkit politics in the nation after questioning Congress.

Advertisement
Advertisement