scorecardresearch
 
Advertisement

Amit Malviya ने Digvijaya Singh का ऑडियो किया जारी, छिड़ा विवाद

Amit Malviya ने Digvijaya Singh का ऑडियो किया जारी, छिड़ा विवाद

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के एक बयान पर विवाद छिड़ गया है. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि दिग्विजय ने एक क्लब हाउस चैट में ये कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो अनुच्छेद-370 बहाल किया जाएगा. अमित मालवीय ने दिग्विजय का ऑडियो जारी किया है. इस क्लब हाउस में एक पाकिस्तानी पत्रकार भी मौजूद था.

Controversy has erupted over a statement of Congress leader Digvijay Singh. BJP leader Amit Malviya has alleged that Digvijay said in a clubhouse chat that Article 370 will be restored if Congress comes to power. Amit Malviya has released the audio of Digvijay. A Pakistani journalist was also present in this clubhouse.

Advertisement
Advertisement