कृषि कानूनों पर किसान और सरकार के बीच अभी भी रार जारी है. इस बीच अमरिंदर सिंह ने अमित शाह से कृषि कानूनों को लेकर बातचीत की. अमित शाह और कैप्टन की मुलाकात पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हमसे तो कैप्टन साहब की कोई बातचीत नहीं हुई है. हमारा तो ये कहना है कि तीन कानून वापस हो और MSP पर कानून बने बिजली और सीड बिल पर काम हो. राकेश टिकैत ने कहा कि कोई सरकार से बातचीत करने जाए. तो हम से भी बातचीत कर ले कि हमारे क्या मसले हैं ऐसे ही खाली बातचीत करने ना जाए. देखें राकेश टिकैत के साथ खास बातचीत.