महाशिवरात्रि पर कोयंबटूर में ईशा फाउंडेशन के कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने की शिरकत. उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ का जिक्र करते हुए कहा कि जहां एक ओर प्रयागराज में महाकुंभ समाप्त हो रहा है, वहीं कोयंबटूर में भक्ति का नया महाकुंभ दिख रहा है. शाह ने शिवरात्रि को आत्म जागृति की रात्रि बताया और कहा कि शिव सत्य है, सुंदर है, भोलेनाथ है और महाकाल भी. उन्होंने ईशा फाउंडेशन में शिव को आदि योगी के रूप में विराजमान बताया.