scorecardresearch
 
Advertisement

Amit Shah ने क्लियर कीं 20 सालों से अटकी फाइलें, देखें गृह मंत्री का क्या है 'प्लान कश्मीर'

Amit Shah ने क्लियर कीं 20 सालों से अटकी फाइलें, देखें गृह मंत्री का क्या है 'प्लान कश्मीर'

गृहमंत्री अमित शाह श्रीनगर में कश्मीर की सुरक्षा पर बड़ी बैठक कर रहे हैं. राजभवन में चल रही इस बैठक में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा सहित सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुख हिस्सा ले रहे हैं. इससे पहले अमित शाह अपने तीन दिनों के दौरे की शुरूआत आतंकी हमले में शहीद हुए सीआईडी इस्पेक्टर को श्रद्धांजलि देकर की. एयरपोर्ट से निकलकर अमित शाह शहीद परवेज अहमद डार के घर पहुंचे और उनके परिवार वालों से बातचीत की. परवेज अहमद डार जम्मू-कश्मीर पुलिस में सीआईड़ी इंस्पेक्टर थे. जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर श्रीनगर में चल रही गृह मंत्री अमित शाह की हाई लेवल बैठक खत्म हो गई है. यह मीटिंग चार घंटे तक चली. गृह मंत्री ने सभी सिक्योरिटी फोर्सेज को कड़ा मैसेज दिया है. सभी सुरक्षा बलों और खुफिया एजेंसियों को निर्देश दिया गया है कि वे समन्वय और मिलकर काम करें. आतंकवाद को खत्म करें. देखें गृह मंत्री का क्या है 'प्लान कश्मीर'.

Union Home Minister Amit Shah arrived in Jammu and Kashmir on October 23 for a three-day visit. This is his first visit to the union territory since the abrogation of Article 370 in August 2019 which stripped Jammu and Kashmir of its special status. His Kashmir visit comes as part of the Narendra Modi government’s outreach program under which Union ministers are traveling to the region. On his first day in Jammu and Kashmir, Shah will chair a high-level meeting with security and intelligence chiefs at Raj Bhawan in Srinagar. What is "Plan Kashmir" of Union Minister Amit Shah? Watch this video.

Advertisement
Advertisement