scorecardresearch
 
Advertisement

Amit Shah in Assam: '100 फीसदी पूरी होगी ई-जनगणना', असम में अमित शाह का बड़ा ऐलान

Amit Shah in Assam: '100 फीसदी पूरी होगी ई-जनगणना', असम में अमित शाह का बड़ा ऐलान

गृह मंत्रालय ने जनगणना को और भी ज्यादा साइंटिफिक बनाने के लिए आधुनिक तकनीकों को जोड़ने का फैसला किया है. सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अगली जनगणना ई-जनगणना होगी, जिसके तहत पूर्ण जनगणना की जा सकेगी. जोकि शत प्रतिशत सही होगी.गुवाहाटी के अमीगांव पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनगणना संचालन निदेशालय (असम) के कार्यालय भवन का उद्घाटन करते हुए, देश के विकास की बेहतर योजना के लिए उचित गणना के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि अगली जनगणना ई-मोड में होने के साथ, यह 100 प्रतिशत पूर्ण गणना होगी और इसके आधार पर, अगले 25 वर्षों के लिए देश की विकास योजना बनाई जाएगी. देखें ये वीडियो.

The Ministry of Home Affairs has decided to add modern technologies to make the census even more scientific. On Monday, Home Minister Amit Shah said that the next census will be e-census, under which the complete census can be done. Which will be 100 percent correct. Union Home Minister Amit Shah, who arrived in Amigaon, Guwahati, while inaugurating the office building of Directorate of Census Operations (Assam), emphasized the importance of proper calculations for better planning of development of the country. Watch this video.

Advertisement
Advertisement