scorecardresearch
 
Advertisement

एक मौका दीजिए, पांच साल में 'Shonar Bangla' बनाने का वादा करते हैं: Amit Shah

एक मौका दीजिए, पांच साल में 'Shonar Bangla' बनाने का वादा करते हैं: Amit Shah

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. आज उनके दौरे का दूसरा दिन है. वो यहां पर अलग-अलग समुदायों से मिल रहे हैं. इस बीच, अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और ममता सरकार पर निशाना साधा है. शाह ने सूबे की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाए. इस दौरान गृह मंत्री ने बंगाल की जनता से कहा कि बीजेपी को एक मौका दीजिए हम पांच साल में शोनार बांग्ला बनाने का वादा करते हैं. देखिए वीडियो.

Union Home Minister Amit Shah is on a two-day visit to West Bengal. Amit Shah held a press conference on Friday and targeted the Mamata government. Amit Shah said that, give a chance to the leadership of Narendra Modi, we will make Sonar Bangla within five years. Our aim is the development of West Bengal. Watch the video.

Advertisement
Advertisement