scorecardresearch
 
Advertisement

क्या Narendra Modi तानाशाही में करते हैं यकीन? देखें Amit Shah ने क्या जवाब दिया

क्या Narendra Modi तानाशाही में करते हैं यकीन? देखें Amit Shah ने क्या जवाब दिया

सत्ता में प्रधानमंत्री मोदी के 20 साल पूरे होने पर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सरकारी न्यूज चैनल संसद टीवी से खास बातचीत में पीएम मोदी की लीडरशिप क्वालिटी से लेकर उनकी आलोचनाओं से जुड़े सवालों पर भी जवाब दिए. जब अमित शाह से पूछा गया कि क्या नरेंद्र मोदी तानाशाही में करते हैं यकीन? तब अमित शाह ने जवाब देते हुए कहा कि मैंने उन्हें नजदीक से काम करते देखा है. ये सारे जो लोग आरोप लगाते हैं, बिल्कुल बेबुनियाद आरोप हैं. मैंने मोदी जैसा श्रोता देखा ही नहीं है. कोई भी बैठक हो, कम से कम वो बोलते हैं और बहुत धैर्य से सुनते हैं और फिर उचित निर्णय लेते हैं. कई बार तो हमें भी लगता है कि क्या इतना सोच-विचार चल रहा है. लेकिन वो सबकी बात सुनते हैं और छोटे से छोटे व्यक्ति के सुझाव को गुणवत्ता के आधार पर महत्व देते हैं. तो ये कह देना कि वो निर्णय थोंप देने वाले नेता है, इसमें जरा भी सच्चाई नहीं है. देखें आगे क्या बोले अमित शाह.

Advertisement
Advertisement