scorecardresearch
 
Advertisement

मिशन दक्षिण भारत पर Amit Shah, क्यों Fisheries Ministry वाले बयानों पर घिरे Rahul Gandhi?

मिशन दक्षिण भारत पर Amit Shah, क्यों Fisheries Ministry वाले बयानों पर घिरे Rahul Gandhi?

दक्षिण भारत पर निगाहें और राहुल गांधी पर निशाना. पुडुचेरी में अमित शाह ने अपने चुनावी जाल में वो बात पकड़ी, जिस बात पर राहुल गांधी आजकल दक्षिण के चुनावी समंदर में सियासी गोते लगा रहे हैं. दरअसल राहुल गांधी ने कहा था कि जमीन के किसान के लिए मंत्रालय है तो समंदर के किसान के लिए अलग मंत्रालय क्यों नहीं. मछुआरों के लिए अलग मंत्रालय होना चाहिए. इसके जवाब में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राहुल तुम वेकेशन पर थे मोदी जी ने ऑलरेडी नया विभाग बनाने का काम 2019 में ही कर दिया. चुनाव के ऐलान के बाद पुडुचेरी में पहली रैली और अमित शाह ने कांग्रेस पर चुन चुन कर हमला किया. राहुल गांधी पर अमित शाह हमलावर नजर आ रहे हैं. देखें वीडियो.

Union Home Minister Amit Shah on Sunday ridiculed Congress leader Rahul Gandhi for saying there was no "dedicated" fisheries ministry, and pointed out that Prime Minister Narendra Modi had set it up two years ago. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement