scorecardresearch
 
Advertisement

मोदी के तीनों कालखंड बेहद चुनौतीपूर्ण - सत्ता में PM के 20 साल पूरे होने पर देखें क्या बोले Amit Shah

मोदी के तीनों कालखंड बेहद चुनौतीपूर्ण - सत्ता में PM के 20 साल पूरे होने पर देखें क्या बोले Amit Shah

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता में आये 20 साल हो चुके हैं. देश के प्रति उनके सेवा समर्पण को 20 साल हो चुके हैं. पीएम मोदी ने अपने जीवन का बड़ा हिस्सा सत्ता में रह कर गुजारा है. 20 साल पहले उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री का पद संभाला था. 12 साल से ज्यादा समय तक मोदी गुजरात के सीएम रहे और अब 7 वर्षों से अधिक समय से देश के प्रधानमंत्री हैं. इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने मोदी के जीवन के कई पहलुओं पर बात की. शाह पीएम मोदी के राजनीतिक जीवन के सहयात्री रहे हैं. अमित शाह ने मोदी के जीवन को 3 कालखंडों में बांटा और बताया कि उनके सभी 3 कालखंड बेहद चुनौतीपूर्ण रहे. देखें और क्या बोले गृहमंत्री शाह.

It has been 20 years since PM Modi came to power. 20 years ago he took over as the Chief Minister of Gujarat. Modi was the CM for more than 12 years and is now the PM of the country for more than 7 years. On this occasion, Home Minister Amit Shah talked about many aspects of Modi's life. Amit Shah divided Modi's life into 3 periods and told that all his 3 periods were very challenging. Watch the video.

Advertisement
Advertisement