scorecardresearch
 
Advertisement

JK: "15000 करोड़ का निवेश 2022 तक", देखें जम्मू कश्मीर में विकास को लेकर क्या बोले अमित शाह

JK: "15000 करोड़ का निवेश 2022 तक", देखें जम्मू कश्मीर में विकास को लेकर क्या बोले अमित शाह

आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जम्मू कश्मीर दौरे का दूसरा दिन रहा जहां उन्होंने जम्मू में एक बड़ी रैली को संबोधित की. अंतरराष्ट्रीय सीमा से महज 10 किलोमीटर दूर होने हुई ये रैली. इस रैली के जरिए पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया गया. 3 दिन के दौरे पर जम्मू कश्मीर पहुंचे गृहमंत्री ने कल भी आतंकवाद और उसके मददगारों पर करारा चोट किया. गृहमंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि एक ही दिन में 15000 करोड़ से ज़्यादा विकास के काम आज आपके सामने ही इसी मंच से जम्मू कश्मीर के लिए शुरु हुए हैं, यह तीनों परिवार का शासन का योग करो तो भी 15000 करोड़ नहीं होंगे, जहां तक सुरक्षा का सवाल है तो कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं तो मैं उनको कुछ आंकड़े देना चाहता हूं, 2004 से 2014 के बीच में 2021 नागरिकों की मौत हुई वहीं 2014 से 2021 के बीच में नागरिकों ने अपनी दुर्भाग्यपूर्ण जान गवाई है. यानी कि पहले जो एक साल में मृत्यु दर घट कर 23 हो गया है. बस हमारी ऐसी कोशिश जारी है कि किसी की जान न जाए. जम्मू में विकास को लेकर शाह ने कहा की यहां दो शहरों में मेट्रो की शुरुवात होने वाली है. देखें ये वीडियो.

Union Home Minister Amit Shah on the second day of his Jammu Kashmir visit, on Saturday, met BJP workers at the party office and then held a public rally in Bhagwati Nagar. While addressing the rally, Amit Shah stressed on the development and employment in the state. He stated that in a single day, more than 15000 crore development works have started for Jammu and Kashmir from this platform in front of you, even if you do the sum of the rule of these three families, it will not be 15000 crores. As far as security is concerned, some people are raising questions, so I want to give them some figures, between 2004 and 2014, 2021 civilians died, while between 2014 and 2021, 249 civilians lost their unfortunate lives. That is, the death rate has come down from 200 to 23 in a year. We are just trying our best that no one should lose their life. Regarding development in Jammu, Shah said that the metro is going to start in two cities here. Watch this video.

Advertisement
Advertisement