scorecardresearch
 
Advertisement

Vaccine, Oxygen, वेंटिलेंटर की कमी से निपटने के लिए क्या कर रहा केंद्र? Amit Shah ने बताया

Vaccine, Oxygen, वेंटिलेंटर की कमी से निपटने के लिए क्या कर रहा केंद्र? Amit Shah ने बताया

पश्चिम बंगाल के चुनाव में केंद्र सरकार बनाम राज्य सरकार की लड़ाई छिड़ी है. गृहमंत्री अमित शाह लगातार चुनावी रैलियां कर रहे हैं, रोडशो निकाल रहे हैं. अमित शाह ने आज तक से खास इटंरव्यू में कहा कि ममता बनर्जी जब हारती हैं तो कहती हैं ईवीएम खराब है, जब जीतती हैं तो उसे स्वीकार लेंगे. इस दौरान उन्होंने कोरोना की भयावह स्थिति पर बातचीत की. शाह ने ऑक्सीजन की किल्लत, वैक्सिनेशन पर उठ रहे सवालों के भी जवाब दिए. देखें वीडियो.

Amit Shah in an exclusive interview with Aajtak said that Mamata Banerjee is losing the election. BJP will form a government with more than 200 seats. He also talked about the Covid crisis. He said that the union government is working for the upliftment of the health care system. Home Minister talked about the oxygen crisis across the country. Watch the video.

Advertisement
Advertisement