आज बीएसएफ का 57वां स्थापना दिवस है, इस मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित हैं सबसे अहम प्रोग्राम जैसलमेर में हो रहा है. 1 दिसंबर 1965 को बीएसएफ के जवानों ने देश की सुरक्षा में जान न्योछावर करनी शपथ ली थी. तब से लेकर आजतक दुश्मन को पहला करारा जवाब यही देते आ रहे हैं. ये पहली बार है जब बीएसएफ का स्थापना दिवस कार्यक्रम दिल्ली से दूर और सीमा के पास मनाया जा रहा है. इसमें खुद गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल हो रहे हैं. एक दिन पहले ही वे जैसलमेर पहुंच चुके हैं. कल वे पाकिस्तान से लगी सीमा पर बॉर्डर आउट पोस्ट पर गए. बीती रात उन्होंने जवानों के साथ डिनर किया, वही रात भी गुजारी. इस दौरान गृहमंत्री ने बीएसएफ जवानों के हौसले और जज्बे की जमकर तारीफ की. देखिए ये वीडियो.
Union Home Minister Amit Shah is on a two-day visit to Rajasthan's Jaisalmer from December 4-5 during which he is scheduled to visit the border areas and also attend the BSP's 57th Foundation Day event. Amit Shah reached Jaisalmer a day earlier of the foundation day. Watch this video.