scorecardresearch
 
Advertisement

J&K में CRPF कैंप में रात बिताएंगे Amit Shah, जानें क्या है गृह मंत्री का प्लान

J&K में CRPF कैंप में रात बिताएंगे Amit Shah, जानें क्या है गृह मंत्री का प्लान

अमित शाह आज रात पुलवामा के लेथपोरा सीआरपीएफ कैंप में रुकेंगे. गृहमंत्री यहां रात्रि भोजन भी करेंगे. कल अमित शाह जम्मू कश्मीर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. गृह मंत्री अमित शाह जम्मू कश्नीर के तीन दिन के दौरे पर हैं. शाह जवानों के बीच गए, सीमा पर रहने वाले इलाकों के लोगों से मिले और खीर भवानी मंदिर में पूजन दर्शन किया. शाह ने यहां सरपंचों से बात की लोगों में भरोसा बनाने के लिए ऐसा कदम उठाया कि लोग देखते रह गए. शाह के सामने से बुलेट प्रूफ का सुरक्षा घेरा हटा लिया गया. खुद शाह ने कहा कि लोगों से बातचीत के लिए वो आज बिन सुरक्षा सामने खड़े हैं. देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement