एम्फोटेरिसिन (Amphotericin) का इंजेक्शन ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए जीवनरक्षक साबित हो सकता है. ये एक एंटी-फंगल इंजेक्शन है, जो शरीर में फंगस की ग्रोथ को रोक देता है. इस इंजेक्शन से संक्रमण बढ़ने का खतरा खत्म हो जाता है. ये इंजेक्शन मरीज को रोजाना लगाने की जरूरत पड़ती है और 15-20 दिन तक इस इंजेक्शन की डोज देने पड़ती है लेकिन अब इस इंजेक्शन का मिलना मुश्किल होता जा रहा है. देखें
Demand for antifungal drug 'Amphotericin B' has spiked in recent weeks owing to an increase in cases of mucormycosis, also known as black fungus, a rare infection seen in patients who are on medication for Covid-19 or recovered from it. Watch video to know more.