Greater Noida West में Amrapali Dream Valley के सैकड़ों फ्लैट खरीदार अपने घर के इंतजार में सालों से परेशान हैं. लंबे वक्त से पजेशन न मिलने के कारण कई लोग EMI और किराए की दोहरी मार झेल रहे हैं. बढ़ते आर्थिक दबाव के बीच अब उनका सब्र जवाब देने लगा है, लेकिन उन्हें यह तक नहीं पता कि उनका सपना कब पूरा होगा या पूरा होगा भी या नहीं.