जालंधर पुलिस के मुताबिक 18 मार्च को अमृतपाल को गिरफ्तार करने का ऑपरेशन शुरू किया गया था. अमृतपाल मर्सिडीज में था. पुलिस ने जालंधर में नाका लगाकर उसके काफिले को रुकने को कहा लेकिन अमृतपाल के साथ चल रहा काफिला नाका तोड़कर भागा. जब अमृतपाल घर गया तो वो मर्सिडीज छोड़कर ब्रेजा कार से भाग निकला. देखें ये वीडियो.
According to the Jalandhar police, the operation to arrest Amritpal was started on 18 March. Amritpal was in Mercedes. Police Put down a naka in Jalandhar, but the convoy of Amritpal didn't stop. Watch this video to know more.