पंजाब पुलिस से बचने के बाद अमृतपाल सिंह शाहकोट की ओर चला गया. वह मर्सिडीज से उतरकर ब्रेजा में सवार होकर निकला. इसके बाद उसने अपने कपड़े बदले और हुलिया बदला. इसके बाद वह भाग गया. पंजाब पुलिस को शक है कि अमृतपाल कपड़े और हुलिया बदलने के बाद पंजाब से फरार हो गया. पुलिस ने चार लोगों को सोमवार रात को हिरासत में लिया है, देखें फरार होने से पहले का वीडियो.
In the Amritpal case, Punjab police have so far detained a total of 70 supporters of Amritpal from Bathinda and Mansa districts, who are being interrogated. Meanwhile, after escaping from the Punjab Police, Amritpal Singh got down from the Mercedes and escaped in a Brezza. After this he changed his clothes and changed his appearance. Watch video.