लंदन में खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन किया. कई खालिस्तान समर्थक भारतीय उच्चायोग पहुंचे और तिरंगे का अपमान किया. हालांकि, उच्चायोग के सुरक्षा अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और खालिस्तान समर्थक को रोकने की पूरी कोशिश की. विरोध प्रदर्शन में शामिल लोग खालिस्तान का झंडा लिए हुए थे। इस विरोध प्रदर्शन को लेकर भारत ने गहरी नाराजगी जताई है
Khalistan supporters demonstrated outside the Indian High Commission in London. Many Khalistan supporters reached the Indian High Commission and insulted the tricolor. However, the security officials of the High Commission immediately reached the spot and tried their best to stop the Khalistan supporter.