scorecardresearch
 
Advertisement

महंगाई की मार, Punjab में Sidhu vs Amarinder, देखें 7 मिनट में पूरा Prime Time

महंगाई की मार, Punjab में Sidhu vs Amarinder, देखें 7 मिनट में पूरा Prime Time

रसोई गैस की कीमत, अमूल दूध की कीमत फिर से बढ़ गई है. ये हाल तब है जब बीते 5 महीनों से लगातार थोक महंगाई बढ़ रही है. मई महीने की थोक महंगाई की दर 12.49 प्रतिशत थी. देश में 730 में से 332 जिलों में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपए प्रति लीटर के पार हैं. 2 मई को बंगाल-असम चुनाव के नतीजे आने के बाद से 32 बार पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ है. इस पर लगातार सियासत जारी है. वहीं, ऐसे कई सवाल हैं जो पंजाब के लोगों को परेशान कर रहे हैं. खबर है कि कांग्रेस ने सिद्धू को पंजाब में अहम पद देने की तैयारी कर ली है. उधर, कैप्टन अमरिंदर सिंह भी नाराज विधायकों को मनाने की कवायद में जुट गए हैं. देखें 7 मिनट में पूरा प्राइम टाइम.

In today's AajTak prime time segment the focus is laid on the additional burden on common man as Amul Milk prices were hiked, LPG Gas cylinder prices were increased. On the other side Punjab Congress rift is still underway and more. Watch video.

Advertisement
Advertisement