अमूल ने अपने दूध के दाम में ₹1 प्रति लीटर की कटौती की है. यह खबर महंगाई से जूझ रहे आम जनता के लिए राहत भरी है. पिछले कुछ समय से लगातार बढ़ती कीमतों के बीच किसी वस्तु का सस्ता होना दुर्लभ हो गया था. अमूल के इस फैसले से उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत मिलेगी. यह कदम दूध उत्पादन में वृद्धि और लागत में कमी का संकेत हो सकता है. अमूल भारत का सबसे बड़ा डेयरी ब्रांड है और इसके दाम में कमी से अन्य कंपनियों पर भी दबाव बढ़ सकता है.