scorecardresearch
 
Advertisement

Anand Giri के Laptop से निकलेगा नरेंद्र गिरि की मौत का सच? Police कर रही जांच

Anand Giri के Laptop से निकलेगा नरेंद्र गिरि की मौत का सच? Police कर रही जांच

अखाड़ा परिषद के महंत नरेंद्र गिरि की मौत मिस्ट्री का क्या है सच? महंत के सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने जांच तेज कर दी है. जांच के केंद्र में है नरेंद्र गिरि का शिष्य आनंद गिरि. पुलिस ने मुख्य आरोपी आनंद गिरि से 12 घंटे की मैराथन पूछताछ की है. आनंद गिरि का मोबाइल और लैपटॉप पुलिस अपने कब्जे में ले चुकी है. पुलिस लाइन में बने सभागार में आईजी और एडीजी के साथ कई अफ़सरों ने अलग-अलग पूछताछ की. अलग-अलग पूछताछ का मकसद ये देखना था कि कहीं बयान में किसी तरह का विरोधाभास तो नहीं. आनंद गिरि और आध्या तिवारी को सामने सामने बैठाकर मंदिर के चंदे में गड़बड़ी को लेकर पूछताछ की गई. सूत्रों के मुताबिक, आनंद गिरि को महंत नरेंद्र गिरि का सुसाइड नोट भी दिखाया गया और नरेंद्र गिरि की लिखावट की पहचान कराने की कोशिश की गई. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The Additional Director General of Police in Uttar Pradesh's Prayagraj said that main accused Anand Giri has been arrested in the case of Narendra Giri's death. Additionally, a special investigation team has been formed to probe the case. The police have seized Anand Giri's phone and laptop. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement