धर्मांतरण का जिन्न अब कश्मीर तक जा पहुंचा. दो सिख लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन कर बड़े उम्र के शादीशुदा शख्स से शादी कराने का आरोप लगा. इसके बाद श्रीनगर से दिल्ली तक सिखों ने हल्ला बोल दिया. मामला गृहमंत्री अमित शाह तक पहुंच गया. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मनजिंदर सिंह सिरसा की अगुवाई में सिखों ने मार्च निकाला. भारी तादाद में सड़कों पर आकर सिखों ने सरकार से दो लड़कियों को इंसाफ दिलाने की मांग की. देखिए ये रिपोर्ट.
Two girls belonging to the Sikh community were allegedly forcibly converted and married to elderly men of a different religion in Srinagar. Member of Delhi Sikh Gurdwara Management Committee, Manjinder Singh Sirsa led protests across Srinagar and Delhi. Watch this report.