scorecardresearch
 
Advertisement

Udaipur Murder: कन्हैया लाल की हत्या के बाद आक्रोश तेज, देखें क्या बोला बेटा

Udaipur Murder: कन्हैया लाल की हत्या के बाद आक्रोश तेज, देखें क्या बोला बेटा

Udaipur Murder: उदयपुर में हुई हत्या को लेकर पूरे देश में आक्रोश देखने को मिल रहा है. इस बीच मृतक कन्हैया लाल के बेटे तरुण ने कहा कि हम हत्यारोपियों को नहीं जानते हैं, वह हमारे लिए अंजान हैं, हमने उन्हें सिर्फ टीवी पर देखा था. बेटे ने कहा कि एक फोटो फेसबुक पर शेयर की गई थी, इसके बाद हमारी दुकान के सामने दुकान लगाने वाले शख्स ने धमकी दी, जिसकी हमने शिकायत की थी, जिसे गिरफ्तार किया गया था. लेकिन वह छूट गया था. मृतक कन्हैया लाल के बेटे तरुण ने कहा, 'पुलिसवाला का कहना था कि सुरक्षा कारणों से इसे बंद कर दें, हमने 6 दिन तक दुकान बंद रखी. मेरे पिता को धमकी भरे कॉल आ रहे थे. पुलिस अगर समय पर कार्रवाई करती तो स्थिति कुछ और होती. देखें और क्या बोला बेटा

'It should not have happened with my father if the action would have been taken earlier my father would have been alive', said Kanhaiya lal son in an exclusive with Aaj Tak. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement