मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की चिट्ठी का असर महाराष्ट्र की सियासत में बहुत गहरा हुआ है. बांबे हाई कोर्ट ने परमबीर के आरोपों की जांच के लिए CBI को आदेश दिया है, जिसके बाद महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने इस्तीफा दे दिया. परमबीर सिंह ने अपने ट्रांसफर के बाद आरोप लगाया था किअनिल देशमुख ने पुलिस को 100 करोड़ हर महीने वसूली का टारगेट दिया था. आरोप बहुत गंभीर हैं, लेकिन बीजेपी का निशाना अब उद्धव सरकार पर है. बीजेपी ने उद्धव सरकार के बने रहने की नैतिकता पर सवाल उठा दिया है. क्या अनिल देशमुख के इस्तीफे से उद्धव का खतरा टल गया? देखें वीडियो.
Nationalist Congress Party (NCP) leader Anil Deshmukh's resignation from the post of Maharashtra home minister has triggered a fresh wave of turmoil in the ruling Maharashtra Vikas Aghadi. Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh resigned on Monday hours after the Bombay High Court ordered a CBI inquiry into corruption allegations levelled against him by former Mumbai police commissioner Param Bir Singh. Will Anil Deshmukh's resignation save Uddhav government from ongoing crisis? Watch this video to know.