100 करोड़ की उगाही के मामले में अनिल देशमुख ने अपने गृहमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया. कोर्ट ने मामले में आज सुबह ही सीबीआई जांच के आदेश दिए थे, जिसके बाद 3 घंटे के भीतर ही देशमुख ने अपना इस्तीफा दे दिया. कानून मंत्री रविशंकर ने इस मुद्दे पर प्रेस कांफ्रेंस कर उद्धव ठाकरे को घेरा और कहा कि ठाकरे की खामोशी कई सवाल खड़ी कर रही है. देखें रविशंकर का पूरा प्रेस कांफ्रेंस.
Anil Deshmukh has given his resignation in Param Bir Singh's letter and demanding of 100 crores rupees case. Law minister Ravi Shankar held a press conference and attacked Uddhav Thackeray in this matter. Ravi Shankar said that Thackeray's silence is raising many questions.