अंजू के वीजा का वक्त 20 अगस्त तक का है. वो खैबर पख्तनूख्वा के नसरुल्लाह के साथ शादी भी कर चुकी है. उसकी शादी के दस्तावेज भी सामने आ चुके है. जबकि पहले वो लगातार कह रही थी कि नसरुल्लाह से शादी का उसका कोई इरादा नहीं है. लेकिन अब तस्वीरें और दस्तावेज अलग ही कहानी बयां कर रहे हैं.