उत्तराखंड के वनंतरा रिजॉर्ट में 19 साल की अंकिता भंडारी मर्डर केस को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. रिसॉर्ट के एक पूर्व कर्मचारी ने दावा किया है कि अंकिता सितंबर के पहले हफ्ते में पुलकित आर्य के साथ कहीं घूमने गई थी. इस कर्मचारी ने दावा किया कि उसकी अंकिता के साथ दोस्ती थी. इसके चलते उसे प्रताड़ित किया गया और उसे नौकरी छोड़नी पड़ी. इस पूर्व कर्मचारी ने आजतक को बताया, "एक सितंबर को रिजॉर्ट में एक पार्टी हुई थी. इसमें एक गेस्ट ने अंकिता को जबरन गले भी लगाया था. उस गेस्ट को लड़कों में भी इंटरेस्ट था. वह इंडियन था, लेकिन आउट ऑफ इंडिया नौकरी करता था. पार्टी में एक युवक था. वह अक्सर रिजॉर्ट में आकर ड्रोन भी उड़ाता था. उसका अपना ड्रोन का काम है. पूर्व कर्मचारी के मुताबिक एक शख्स का देहरादून में बिजनेस है और वह पार्टी के बाद एक रात और रिजॉर्ट में बिता कर गया था."