PM Modi in Assam: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम दौरे पर हैं. दिफू में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि असम में डबल इंजन की सरकार से सबका साथ सबके विकास पर ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि असम में शांति और विकास के काम में भी तेज गति देखने को मिली है. पीएम मोदी बोले कि हथियार छोड़कर जो लोग मुख्य धारा में लौटे हैं, उनके पुनर्वास के लिए कार्य किए जा रहे हैं. इस वीडियो में देखें और क्या बोले पीएम मोदी?
PM Modi is on Assam Visit on thursday. Meanshile, PM Modi made big Announcements for Education-Health Sector. Watch this video to know more.