दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से पुलिस ने एक यात्री को हिरासत में लिया है. दरअसल अमेरिकन एयरलाइंस की न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट में नशे में धुत्त इस शख्स ने पास बैठे यात्री पर पेशाब कर दिया, जिस पर हंगामा मच गया. पीड़ित की शिकायत पर फ्लाइट लैंड होते ही आरोपी को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया.
Police have detained a passenger from Indira Gandhi International Airport accused of urinating on a passenger sitting nearby in a drunken state. On the victim's complaint, the accused was handed over to the Delhi Police.