scorecardresearch
 
Advertisement

Antilia Case: मनसुख हिरेन की पत्नी बोली- पुलिस अफसर सचिन वाजे ने की पत‍ि की हत्या

Antilia Case: मनसुख हिरेन की पत्नी बोली- पुलिस अफसर सचिन वाजे ने की पत‍ि की हत्या

मुंबई में एंटीलिया के बाहर विस्फोटक के मामले में नया ट्विस्ट आ गया है. मृतक मनसुख हिरेन की पत्नी विमला हिरेन ने पुलिस अफसर सचिन वाजे के खिलाफ अपने पति की हत्या का केस दर्ज कराया है. सचिन वाजे की भूमिका को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस भी सवाल उठा चुके हैं. फडणवीस ने मनसुख और सचिन वाजे की बीच की कॉल रिकॉर्ड डिटेल का हवाला कर लगातार दावा किया है की सचिन वाजे की भूमिका इस मामले में संदिग्ध है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The latest development in the Antilia bomb scare is now coming to light, wherein the death mystery of Mansukh Hiren is only deepening. Mansukh Hiren's SUV was found outside Antilia. Mansukh Hiren waslater found dead and now his wife has accused police officer Sachin Waje of killing Mansukh Hiren. Vimla Hiren has filed a case against Sachin Waje. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement